कटनी - उपार्जित धान के भंडारण की कार्य योजना तैयार नहीं करने और जिला उपार्जन समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं करने सहित मैपिंग कार्य के संपादन में लापरवाही बरतने  पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने म0प्र0  स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन के जिला प्रबंधक और मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कारपोरेशन के जिला प्रबंधक वाय. एस सेंगर को कारण बताओं नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।    मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक के.एल शर्मा को जारी कारण बताओं नोटिस में कहा गया है कि राज्य शासन की धान उर्पाजन की  नीति के परिवहन कार्य योजना तैयार करने के बिंदु निर्धारित है। जिसमें परिवहन मैपिंग प्रोटोकॉल के अनुसार किए जाने उपार्जन केद्रो से गोदामों की मैपिंग इस प्रकार करने के निर्देश थे कि जिले के समस्त परिवहन व्यय न्यूनतम होने उपार्जन के दौरान गोदाम की मैपिंग में भंडारण क्षमता पूर्ण होने की स्थिति में ट्रकों को अन्य गोदामों में भेजने की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु डायनॉमिक ट्रक मूवमेंट एण्ड गोडाउन शिफटिेंग  प्रोटोकॉल तैयार किया जाना था। इसके साथ-साथ प्रत्येक गोदाम के डेली अनलोडिंग कैपसिटी प्रविष्टि करते हुए गोदाम एलोकेशन इस प्रकार तैयार करना था  कि ओवरलोडिंग में कम से कम समय लगे लेकिन ऐसा नहीं किया गया।    परिवहन मैपिंग के कार्य को ई-उपार्जन पोर्टल पर किए जाने के लिए आपके लॉगिन में सुविधा उपलब्ध कराने के बाद भी उपार्जित धान के भंडारण की कार्य योजना तैयार नहीं की गई । साथ ही जिला उपार्जन समिति के समक्ष भी प्रस्तुत नहीं किया गया। जिला प्रबंधक श्री शर्मा द्वारा एक समय पर एक उपार्जन केंद्र की मैपिंग एक अथवा एक अथवा एक से अधिक गोदाम में की गइ। साथ ही एक से अधिक उपार्जन केन्द्रों की मैपिंग अथवा एक से अधिक गोदाम में की गई। जिसमें स्पष्ट नहीं होता कि किस उपार्जन केंद्र की धान किस गोदाम में अनलोडिंग की जाना है   जिला प्रबंधक नान श्री शर्मा द्वारा उपार्जन केंद्र की गोदाम से मैपिंग की स्पष्टता नहीं ं होने के कारण परिवहन  कर्ता द्वारा उठाया गया।  और न्यूनतम दूरी से अधिक दूरी पर स्थित गोदाम में धान का भंडारण कराया गया। साथ ही समय- सीमा बैठक में भी मैपिंग संबंधी आधी -अधूरी जानकारी प्रस्तुत की गई जो मैपिंग कार्य  में लापरवाही का द्योतक है। और अनुशासनहीनता का   परिचायक है ।कलेक्टर श्री प्रसाद ने श्री शर्मा से इस संबंध में तीन दिवस के भीतर कारण बताओं नोटिस जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।इसी प्रकार मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक वाय एस सेंगर द्वारा भी उपार्जन कार्य के प्रति रूचि न लेकर अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरती गई।जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला प्रबंधक श्री सेंगर से तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ।अन्यथा की स्थिति में दोनों अधिकारियों को नियमानुसार  कार्रवाई प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।